
रेलवे सुरक्षा बल ..
Jan 01 - 2020
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.
के. एस. भदौरिया ने 31 दिसंबर,2019 को उड़ान सूचना प्रणाली से लैस डॉर्नियर विमान
को वायुसेना के 41 वें स्क्वाड्रन -ऑटर्स में विधिवत शामिल किया।
इसके लिए दिल्ली के पालम वायुसैनिक स्टेशन
में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
डॉर्नियर विमान-228 के इस बदले हुए
संस्करण को वायुसैनिक अड्डों में लागू की गई आधुनिक एयरफील्ड अवसंरचना के बाद
लाई गई स्वदेश निर्मित नैविगेशन सहायता प्रणाली के साथ समन्वय बनाने के लिए
शामिल किया जा रहा है।
डोर्नियर-228
भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2015 में
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 1,090 करोड़ रुपये का
करार किया था। इसके तहत उड़ान निरीक्षण प्रणाली से लैस 14 डोर्नियर विमानों की
खरीद की जानी है।
इसमें डुप्लीकेट कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है।
यही नहीं, इसके केबिन क्रू
में 19 लोगों को समायोजित किया जा सकता है। इस विमान को सेशेल्स और मॉरीशस को भी
निर्यात किया गया है।